समस्तीपुर: गुरु एवं शिष्य परंपरा के बीच एक शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में छुट्टी होने के उपरान्त एचएम के पास किसी काम से 5वीं कक्षा की तीन छात्रा एचएम कक्ष में पहुंची थी. लेकिन, एचएम ने दो छात्रा को घर जाने को कहा और एक छात्रा को एचएम कक्ष में ही रोक लिया. छात्रा जब घर पहुंचकर आपबीती सुनायी, तो परिजन आक्रोशित होकर स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे. आक्रोशित परिजनों के कहना था कि स्कूल का सीसीटीवी एचएम के करतूत को दिखाने के लिए काफी है. एचएम बच्ची को गलत नीयत से बैड टच कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें