Religious news from Samastipur:बाबा अमर सिंह स्थान में उमड़ा आस्था का सैलाब

निषादों की राष्ट्रीय तीर्थ स्थली बाबा अमर सिंह स्थान परिसर में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.

By PREM KUMAR | April 6, 2025 11:14 PM
feature

शाहपुर पटोरी : निषादों की राष्ट्रीय तीर्थ स्थली बाबा अमर सिंह स्थान परिसर में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. राजकीय शिउरा मेला को लेकर पटोरी से शिउरा तक छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार भी देखी गई. हर कोई पहले पहुंचकर पूजा करने को तत्पर दिखे. रामनवमी को लेकर बाबा अमर सिंह के भक्तों ने हजारों लीटर दूध चढ़ा कर पूजा की. मेला की भीड़ देखकर दुकानदार भी उत्साहित दिखे. मेले में होटल सहित विभिन्न तरह के अस्थाई दुकान खोले गये हैं. रविवार की सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा शुरू हो गई. मेले में सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पदाधिकारी व मेला समिति के सदस्य मुस्तैद दिखे. प्रशासनिक अधिकारी मेला में आने वाले लोगों को कोई कठिनाई नही हो इसे लेकर मुस्तैद दिखे. आसपास के गांव के लोग ढोल-बाजे के साथ कलश यात्रा लेकर मंदिर पहुंचे और पूजा की. कलश यात्रा में कन्याओं ने हिस्सा लिया. ज्ञात हो कि यहां प्रति वर्ष रामनवमी एवं श्रावणी पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु बाबा मंदिर में हजारों लीटर दूध अर्पण करते हैं. मंदिर में कोई प्रतिमा नहीं है. श्रद्धालु मंदिर में बने एक छोटे छेद में हजारों लीटर दूध चढ़ाते हैं. लोगों का मानना है कि यह दूध सीधे पाताल में चला जाता है. यह दूध कहां जाता है, इसे जानने के लिए अब तक बार प्रयास हुए, परंतु यह आज भी एक रहस्य बना हुआ है. रामनवमी से एक दिन पूर्व ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिउरा पहुंच जाते हैं और वह सभी पूरी रात कीर्तन भजन करते हैं. श्रद्धालु मंदिर में दूध अर्पण कर मिट्टी के बने हाथी घोड़े बाबा को समर्पित करते हैं. जिन श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती है वह बाबा के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करते हैं. बाबा अमरसिंह स्थान में पूजा के बाद फिर 15 किलोमीटर दूर अवस्थित बाबा केवल स्थान जाकर खस्सी की बलि देते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version