Samastipur News:हसनपुर : बिथान थाना क्षेत्र के सोहम गांव में मंगलवार को दोपहर करेह नदी में स्नान के क्रम में एक महिला की मौत पानी में डूबने से हो गयी. मृत महिला की पहचान सोहम गांव के स्व श्रीलाल साह की पत्नी तुनकी देवी के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका गर्मी ढलने के बाद प्रत्येक दिन दोपहर के बाद करेह नदी के सरस्वती घाट पर स्नान करने जाया करती थी. घटना के दिन भी नहाने के क्रम में पांव फिसल गया. जिससे गहरे पानी में चली गयी. पानी वेग ने उसे आगोश में समाहित कर लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीण गोताखोर की मदद से लाश को पानी से निकाला गया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें