Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी रामनरेश ठाकुर के घर ननिहाल आये युवक स्नान के दौरान बूढी गंडक नदी में डूब गया. जब तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला जाता तब वह गंभीर स्थिति में पहुंच गया. उसे इलाज के लिए समस्तीपुर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सेवानिवृत आर्मी राम नरेश ठाकुर के 22 वर्षीय नाती जयंत कुमार के रूप में हुई है. परिजन शव को लेकर मृतक के गांव चले गये. वह चकमहेसी थाना क्षेत्र के चकमहेसी पंचायत के वार्ड 2 उतरा साढी भुस्कौल गांव के स्व. पंकज त्रिवेदी के 22 वर्षीय पुत्र जयंत कुमार के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थाने के एसआई मनोज कुमार ने छानबीन की. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पंचनामा के आधार पर शव परिजनों को सौंप दिया गया. ग्रामीणों का बताना है कि कोरोना काल में जयंत के पिताजी पंकज कुमार त्रिवेदी की असामयिक मौत हो गई थी. महज पंद्रह दिन पूर्व जयंत के दादाजी का भी निधन हो गया था. इसी बीच जयंती की मौत हो गई. घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें