Samastipur news:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को हुई मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान समस्तीपुर के निजी अस्पताल में शुक्रवार की शाम मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान पगड़ा वार्ड 12 निवासी अरुण राय के पुत्र मणिकांत राय (26) के रूप में की गई है. घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर मृतक के स्वजनों ने चंदा कर शव को गांव लाया. फिर पगड़ा चौक के पास एनएच 28 सड़क को जाम कर दिया. इससे एनएच 28 पर पूरी तरह जाम की स्थिति बन गई. वाहनों की लम्बी कतार लग गई. सूचना पर दरोगा रंजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें