Samastipur News:घर पर बैठे युवक को जबरन किया अगवा, विरोध में सड़क जाम

थाना क्षेत्र के वासुदेव पुर गांव में देर रात्रि घर पर वैठे एक युवक के अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है.

By PREM KUMAR | May 3, 2025 10:54 PM
an image

Samastipur News:कल्याणपुर: थाना क्षेत्र के वासुदेव पुर गांव में देर रात्रि घर पर वैठे एक युवक के अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने एक्सप्रेस वे गुजरने वाले स्थान पर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क जाम कर कर आक्रोश प्रकट करने लगे.मामले में परिजनों का कयास है कि कल्याणपुर थाने में एक प्राथमिक की दर्ज न्यायालय में चल रही है . जिसको लेकर अपहरण करने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार दो बाइको पर चार की संख्य में आए अपराधियों ने पहले युवक को कब्जे में ले लिया. फिर बाइक पर बैठा कर फरार हो गए. थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर वार्ड 8 से एक 18 वर्षीय युवक को अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के अनुसार अपहरणकर्ता दो बाइक पर सवार चार की संख्या में गांव के ही सुधीर झा के घर पहुंचे. हथियार के बल पर जबरन सुधीर झा के 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार को बाइक पर चढ़ाकर फरार हो गए. उंगलियां उठा रहे थे. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझा रही है .लोग मान नहीं रहे हैं. लोगों का कहना है ,कि स्थानीय पुलिस निष्क्रिय है. वैसे पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. अपहरण कर्ता की भागने की दिशा में पुलिस पीछा कर रही है.समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version