samastipur : कमरे में बंधक बनाकर युवक के साथ मारपीट, शिकायत मिलने पर पुलिस ने कराया मुक्त

चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगा पारण गांव में बुधवार देर रात कतिपय लोगों ने एक युवक को घर में बंधक बनाकर मारपीट किया.

By RANJEET THAKUR | June 18, 2025 5:45 PM
feature

समस्तीपुर. चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगा पारण गांव में बुधवार देर रात कतिपय लोगों ने एक युवक को घर में बंधक बनाकर मारपीट किया. देर रात सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसे आरोपितों के चंगुल से मुक्त कराया और घटनास्थल से जख्मी हालत में इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान थानाक्षेत्र के श्रीनाथ पारण निवासी अशर्फी बैठा के 35 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में बतायी गयी है. सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि वह पिकअप चालक का काम करते हैं. रात करीब 9 बजे खाना खाकर दरवाजे पर आराम कर रहे थे. उसी वक्त गंगापारण गांव के शिव कुमार महतो अपनी बाइक से उनके घर आया. वह कुछ सामान खरीदने की बात कहकर उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और परणा चौक पर ले गया. वहां उसने जबरन शराब में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद वह अचेतावस्था में चले गए. इसके बाद उक्त आरोपित उन्हें बाइक से गंगा पारण गांव स्थित अपने घर ले गया. वहां तीसरी मंजिल पर एक कमरे में हाथ पैर बांधकर मारपीट की. इस क्रम में आसपास के लोगों ने शोर शराबे की आवाज सुनी और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी. जख्मी की मा बिंदु देवी ने बताया कि देर रात उन्हें स्थानीय ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिली. वह ग्रामीणों के साथ आरोपित के घर पहुंचे. जहां घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगा दिया. अंदर चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. करीब चार बजे पुलिस ने उनके पुत्र को आरोपितों के चंगुल से मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि करीब आठ साल पूर्व उनके छोटे भाई अशाेक कुमार के साथ गंगा पारण गांव के एक लड़की की फोटो किसी ने सोशल मीडिया के फेसबुक पर वायरल कर दिया था. इसके बाद गावं में पंचायत बुलायी गयी. जहां दोनों पक्ष के द्वारा मामला को लेकर सुलह समझौता हो गया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि उसी विवाद के चलते उक्त आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version