Crime news from Samastipur:गले में फंदा लगा कर युवक की हत्या, शव को पेड़ पर लटकाया
थाना क्षेत्र की रोहुआ पूर्वी पंचायत में युवक की हत्या कर शव को गले में फंदा डाल कर आम के पेड़ पर लटका दिया.
By PREM KUMAR | March 25, 2025 11:44 PM
वारिसनगर : थाना क्षेत्र की रोहुआ पूर्वी पंचायत में युवक की हत्या कर शव को गले में फंदा डाल कर आम के पेड़ पर लटका दिया. मंगलवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. मृतक की पहचान गांव के ही वार्ड 4 बहतवारा गांव निवासी राजदेव सहनी के पुत्र राहुल कुमार (22) के रूप में हुई है. घटनास्थल से प्राप्त सूचना के अनुसार, मंगलवार की सुबह गांव की ही कुछ महिला गाछी की ओर गयी थी. जहां देखा कि गले में रस्सी लगा एक युवक का शव पेड़ से लटक रहा है. महिलाओं के शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग वहां जुट गये. उसकी पहचान की. स्थानीय मुखिया अरमान पांडेय, सरपंच बिहारी मांझी आदि घटनास्थल पहुंचे. इसकी सूचना थाने को दी. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार दल- बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को देख कर असमंजस की स्थिति प्रतीत हो रही है. हत्या व आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल, पीड़ित परिवार की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. साथ ही परिजनों के मौखिक बयान पर एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या या आत्महत्या पर से पर्दा उठ पायेगा.
एक दिन पूर्व आया था चेन्नई से, शाम में चढ़ा था तिलक
मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. अपने बड़े भाई के साथ चेन्नई में मजदूरी करता था. सोमवार को उसका तिलक चढ़ना था, जिसके लिए वह रविवार को अपने घर पहुंचा था. ग्रामीणों की माने, तो उसकी शादी बहेड़ी प्रखंड के बरछिया गांव में तय हुई थी. सोमवार की शाम उसका तिलक समारोह सम्पन्न हुआ था. बताया जाता है कि तिलक चढ़ने व कुटुंब के चले जाने के बाद वह रात करीब आठ बजे अपने एक दोस्त के साथ निकला था. बताया जाता है कि दोस्त पुनः उसे वापस बाइक से घर छोड़कर लौट गया. कुछ लोग बताते हैं कि पुनः रात्रि में चार लोग घर पर आये. छत पर सो रहे राहुल को जगाकर ले गये. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा.
शादी में रुकावट आने की भी हो रही चर्चा
कुछ लोग बताते हैं कि राहुल की शादी जिससे तय हुई थी, उनका परिवार भी चेन्नई में रहता है. बताया जा रहा है कि चेन्नई में ही युवती से जान- पहचान हुई थी. शादी का रिश्ता भी तय हुआ था. बताया जा रहा है कि लड़की के दबाव में आकर परिजन युवक का तिलक तो चढ़ा दिया. परंतु वापस अपने घर लौटने पर युवक को गरीब बताकर लड़की पर उस घर में शादी नहीं करने का दबाव बनाया था. कयास लगाया जा रहा है कि इसकी सूचना युवक को शायद मिल गई होगी और उसने आहत होकर फांसी लगा ली हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .