Samastipur News:हसनपुर : थाना क्षेत्र के शासन गांव के केदार चौक के समीप गुरुवार की संध्या बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. जख्मी अवस्था में उसका उपचार जारी है. जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मुर्राहा गांव के अभय चौधरी के पुत्र सूरज कुमार चौधरी के रूप में हुई है. सूत्रों के मुताबिक सूरज अपनी पल्सर बाइक का पंक्चर बनाने घर से शासन की ओर आया था. जहां से वह गाड़ी का पंक्चर बनाकर घर लौट रहा था. इसी बीच केदार चौक के समीप गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. गोली उसके कमर के नजदीक लगने की बात बतायी जा रही है. चर्चा यह भी थी कि गोली लगने के बाद सूरज को परिजनों ने इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल वह बेगूसराय में इलाजरत है. बेगूसराय में पुलिस ने जख्मी युवक से पूछताछ कर मामले की छानबीन की है. अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अपने स्तर से हमलावरों की तलाश में जुटी है. घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें