विद्यापतिनगर . विद्यापति प्लस टू में बुधवार को हुए प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में आदर्श मध्य विद्यालय कांचा के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर शिक्षाप्रेमियों को हर्षित किया. अंडर चौदह बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में इस विद्यालय के छात्र सन्नी, सौरभ, रजनीश, सुशांत, इरफान, राजन व वशीतुर रहमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही वर्ग आठ के छात्र सौरभ कुमार ने 60 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सफल हुए बच्चों को बीईओ प्रभात रंजन ने कप, मेडल व प्रशस्ति पत्र देखकर पुरस्कृत किया. छात्र की सफलता पर विद्यालय के एचएम राजकुमार झा ने संतोष जताया है.
संबंधित खबर
और खबरें