दलसिंहसराय : शहर के बाजार समिति के मैदान में शुक्रवार को समयबद्ध दौड़ प्रतियोगिता हुई. कमांडो फिजिकल अकादमी के द्वारा आयोजित चार सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में 3 मिनट 5 सकेंड में दौड़ पूरा करने वाली आरती कुमारी और चार मिनट 52 सकेंड के लिए सोनू को प्रथम पुरस्कार से डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने पुरस्कृत किया. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि जिपा सुनीता शर्मा, दिलीप कुमार चौधरी और विकास गिरि ने बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान पर रही अंशु कुमारी, तृतीय स्थान पर रही रंजना कुमारी, चौथे स्थान पर रही कृतिका कुमारी, पांचवें स्थान पर रही अंशु कुमारी को कप और मेडल देकर पुरस्कृत किया. वहीं बालक वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे सुकेश कुमार, तीसरे स्थान पर रहे सिकेन्द्र कुमार, चौथे स्थान पर रहे राकेश कुमार और पांचवें स्थान पर रहे प्रिंस कुमार को डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और सचल कर रहे भाजपा के बस सूत्री सदस्य सुजीत भास्कर ने मेडल और कप देकर पुरस्कृत किया.
संबंधित खबर
और खबरें