Samastipur News:अभाविप ने छात्रों को बताया महान शासिका का इतिहास

राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवनी पर एक परिचर्चा आयोजित की गई.

By Ankur kumar | May 31, 2025 7:03 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर नगर इकाई के द्वारा राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवनी पर एक परिचर्चा आयोजित की गई. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री शुभम कुमार ने तथा संचालन कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने किया. प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि भारत के इतिहास में कई ऐसी वीरांगनाएं हुईं जिन्होंने अपने अद्वितीय शासन और दूरदर्शिता से इतिहास के पन्नों और कहानियों में अमिट छाप छोड़ी. इन्हीं में से एक थीं मालवा की रानी अहिल्या बाई होलकर. उन्हें आज भी एक आदर्श प्रशासिका, न्यायप्रिय शासिका और धर्मपरायण महिला के रूप में याद किया जाता है. नगर मंत्री शुभम कुमार ने कहा कि अहिल्या बाई होलकर केवल एक शासिका नहीं थीं, वे धर्म, न्याय, सेवा और स्त्री शक्ति का प्रतीक भी थीं. उन्होंने एक महिला होकर उस दौर में शासन चलाया जब स्त्रियों को राजनीतिक भागीदारी का अधिकार भी नहीं था. अपनी बुद्धिमत्ता, करुणा और नेतृत्व क्षमता से उन्होंने नारी सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण पेश किया. अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि लोकमाता अहिल्यामाई एक ऐसी जीवना आत्मा थी, जिन्होंने समस्त हिन्दू समाज, सत्य सनानत के लिए कार्य किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और नारी शक्ति के गौरवशाली इतिहास से जोड़ना था. मौके पर कमलेश कुमार मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, ध्रुव कुमार जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्या,विकाश कुमार,बॉबी कुमार,प्रियांश राज, मो. इकबाल, सिवनी कुमारी,आफरीन सबा,नीलोफर नाज,अभिषेक झा,प्रवीण कुमार,सुधांशु कुमार, प्रिंस कुमार, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version