Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से स्थानीय पुलिस के सहयोग से हरियाणा पुलिस ने छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि हरियाणा राज्य के पंचकुला स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा से फर्जी तरीके से अमरनाथ अग्रवाल इन्वेस्टेंट कम्पनी के 42 लाख 50 हजार रुपए धोखाधड़ी मामले को लेकर कंपनी के डायरेक्टर कुलभूषण गोयल ने हरियाणा के पंचकूला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें हरियाणा पुलिस साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कल्याणपुर थाने के रामपुरा गांव एवं कल्याणपुर गांव से दो युवक फर्जीवाड़ा करने के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसका पहचान रामपुरा गांव के राज कुमार महतो के पुत्र रोशन कुमार, कल्याणपुर गांव के शशिभूषण लाल के पुत्र विशाल कुमार को हरियाणा के पंचकुला साइबर थाने के एसआई ब्रजेश कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए अपने साथ हरियाणा लेकर जाने की बात कही है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा का मामला है. इसलिए हरियाणा पुलिस ही इस संबंध में बता सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें