Samastipur: लूट व फायरिंग मामले के आरोपी बटहा का विकास कुमार गिरफ्तार

संतोष भारती उर्फ बाबाजी के पुत्र विकास कुमार उर्फ छोटू को रोसड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है.

By Ankur kumar | June 12, 2025 7:11 PM
feature

– पंसस पति का 10 दिनों बाद करने वाला था हत्या – रोसड़ा, वारिसनगर व गढ़पुरा थाने में दर्ज हैं कई मामले रोसड़ा . विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट एवं फायरिंग मामले के आरोपी थाना क्षेत्र के बटहा वार्ड नंबर 11 निवासी संतोष भारती उर्फ बाबाजी के पुत्र विकास कुमार उर्फ छोटू को रोसड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. उसे थतिया वार्ड नंबर 15 स्थित उसके फूआ के घर से पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने उसे मब्बी हॉल्ट के निकट एक ड्रग्स एजेंसी के सेल्स स्टाफ के साथ हुई 80 हजार रुपए की लूट मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 174/2025 में गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट के एक हजार रुपए नगद एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है. विगत अप्रैल माह में बटहा निवासी पंसस पति सुरेश प्रसाद सिंह पर हुई फायरिंग मामले के आरोपी गिरफ्तार विकास कुमार ने पुलिस के समक्ष दस दिनों बाद सुरेश प्रसाद सिंह की हत्या कर देने की बात स्वीकारी है. उसने पुलिस को बताया कि हत्या के लिए हथियार भी खरीद कर ली गई है. पुलिस ने विकास कुमार को थाना क्षेत्र के थतिया वार्ड नंबर 15 स्थित उसके फूआ के घर से गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की है. जिसमें बताया है कि तीन सहयोगी ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार विकास कुमार पर विभिन्न स्थानों में दस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. विकास कुमार पर रोसड़ा थाना कांड संख्या 127/2024, 132/2024, 68/2025, 92/2025, 93/2025, 120/2025, 130/2025, वारिसनगर थाना कांड संख्या 172/24, बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना कांड संख्या 34/2025 दर्ज हैं. इसमें लूट, राहजनी, फायरिंग, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट जैसे मामले शामिल हैं. बता दें कि अप्रैल माह में रंगदारी की मांग को लेकर दो दो बार पंसस पति पर फायरिंग किये जाने को लेकर सुरेश प्रसाद सिंह के आवेदन पर थाने में दो बार मामले दर्ज किये गये. कांड संख्या 120/2025 में गिरफ्तार विकास कुमार को भी आरोपित किया गया था. इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में विकास कुमार ने विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही आने वाले दस दिनों में पंसस पति की हत्या के लिए हथियार खरीद लेने की बात भी स्वीकारी है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार, परिपुअनि अनीश कुमार, चंदन कुमार, पुअनि बृजकिशोर सिंह, सअनि जितेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार महतो एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version