Samastipur News:जिलेभर में कांडों के फरार आरोपितों के घर की गई कुर्की की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में रविवार को अभियान चलाकर कांडों में फरार बदमाश व आरोपितों के घर कुर्की का तामिला और कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई.

By PREM KUMAR | March 23, 2025 11:10 PM
an image

समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में रविवार को अभियान चलाकर कांडों में फरार बदमाश व आरोपितों के घर कुर्की का तामिला और कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने शराब माफिया, ड्रग्स धंधेबाज, हत्या, हर्ष फायरिंग, भू-माफिया, आर्म्स एक्ट, दुष्कर्म, पुलिस टीम पर हमला जैसे कांडों में फरार चल रहे बदमाश और आरोपितों के घर जाकर कुर्की का तामिला और जब्ती की कार्रवाई की. जिलेभर में पुलिस ने करीब पांच दर्जन से अधिक स्थानों पर कुर्की का तामिला और जब्ती की कार्रवाई की. सदर अनुमंडल क्षेत्र के नगर थाना पुलिस ने कुल चार कुर्की मामलों का निष्पादन किया. इसमें एक 30 और दूसरा 15 वर्ष पुराना मामला था. वहीं, मुफ्फसिल थाना पुलिस ने कुल आठ कुर्की मामलों का निष्पादन किया. इसमें कांड के फरार आरोपित के घर एक कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्षों की अलग-अलग टीम गठित

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्षों की अलग-अलग टीम गठित की गई थी. सभी थानों को कम से कम एक कुर्की जब्ती की कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. पुलिस के अनुसार अभियान के अंतर्गत उन अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई, जिन्होंने वारंट निर्गत होने के बाद भी आत्मसमर्पण नहीं किया. न्यायालय से पारित आदेशों के अनुपालन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 के प्रावधानों के तहत तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है. एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत कुर्की का निष्पादित किया गया है. अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version