चमकी बुखार की रोकथाम को बनी कार्ययोजना, दो आशा को नोटिस

चमकी बुखार व जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव को लेकर सीएचसी के सभागार में गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 24, 2025 10:28 PM
an image

मोहिउद्दीननगर . चमकी बुखार व जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव को लेकर सीएचसी के सभागार में गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान जीविका दीदियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से समुदाय को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया. बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने मस्तिष्क ज्वर के लक्षणों व इसकी प्रारंभिक रोकथाम के बारे में जानकारी दी. कहा कि एईएस व जेई की रोकथाम व उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाई गई है. यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि चमकी के लक्षण मिलते ही बच्चों को तुरंत सरकारी अस्पताल लायें, बिल्कुल भी देरी न करें. वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख चिकित्सा कराने की जरूरत है. इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने वाली दो आशा कार्यकर्ताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया. मौके पर खुशबू कुमारी, सुचित्रा देवी, मंजू देवी, रेखा देवी, शोभा कुमारी, बबीता कुमारी, रीना देवी, रंजना देवी, प्रमिला देवी मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version