समस्तीपुर : उपविकास आयुक्त सह-उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, संदीप शेखर प्रियदर्शी की अध्यक्षता में गुगल मीट के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं प्रखण्ड समन्वयकों के साथ सीधे पंचायतों में चल रहे कार्य स्थल से समीक्षा की गयी. जिसमें ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत क्रियान्वित कार्यों में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया. जिले अन्तर्गत घर-घर से कचरा उठाव व उपभोक्ता शुल्क संग्रह कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-स्वच्छता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ये सुनिश्चित हो ले कि आपके प्रखंड अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों का ई-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा कार्यरत अवस्था में है तथा सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर से कचरा उठाव का कार्य नियमित रूप से चल रहा है. साथ ही ग्राम पंचायत में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी से प्रतिदिन समीक्षा कर उपभोक्ता शुल्क संग्रहण कार्य में तीव्रता लाने को कहा गया. स्वच्छता कर्मियों के पारिश्रमिक भुगतान के संबंध में निर्देश दिया गया कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह- स्वच्छता पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक अपने प्रखण्ड अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों के पारिश्रमिक भुगतान के लिए लंबित कर्मियों का माह जनवरी 2025 से पूर्व के बकाया पारिश्रमिक राशि का भुगतान 15वीं वित्त आयोग के स्वच्छता व्यय हेतु कर्णांकित राशि से कराने के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें