Constable Recruitment Exam: गहन जांच के बाद मिलेगा प्रवेश

जिले के 21 केन्द्रों पर बिहार पुलिस के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा आज आयोजित होगी.

By ABHAY KUMAR | July 15, 2025 7:11 PM
an image

Constable Recruitment Exam:समस्तीपुर : जिले के 21 केन्द्रों पर बिहार पुलिस के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा आज आयोजित होगी. परीक्षार्थियों की केंद्र में प्रवेश से पहले कड़ी जांच की जायेगी. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य प्रतिबंधित सामग्री सहित इनमें से कोई भी वस्तु केंद्र के अंदर नहीं ले जाने दी जायेगी. बिना फोटो पहचान पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा. कदाचार में पकड़े जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी. परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग सुबह 9:30 बजे तक होगी. 10:30 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जायेगी. पहले चरण की परीक्षा 16 जुलाई को, द्वितीय चरण की परीक्षा 20 जुलाई को, तीसरे चरण की परीक्षा 23 को, चौथे चरण की परीक्षा 27 को, पांचवें चरण की परीक्षा 30 को तथा छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा तीन अगस्त को संचालित होगी. चयन पर्षद द्वारा डीएम व डीईओ को दी गई सूचना के अनुसार सभी चरणों की परीक्षा एकल पाली में 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की जायेगी. केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा केन्द्रवार परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित कर परीक्षा संचालन व्यवस्था से संबंधित गाइडलाइन दिया गया है. स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. चयन पर्षद के अनुसार सिपाही का कुल रिक्त 19,838 पदों पर भर्ती के लिए दो घंटे की लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रत्येक केंद्र पर योग्य, निष्पक्ष व स्वच्छ छवि के केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक, वीक्षक व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. यह भी सुनिश्चित की जायेगी कि किसी भी कर्मी का कोई निकट संबंधी उसी केंद्र पर परीक्षा में शामिल नहीं हो. तकनीकी निगरानी के लिए सीसीटीवी, जैमर व बायोमेट्रिक की व्यवस्था अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर, बायोमेट्रिक उपस्थिति, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी जैसी तकनीकी व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से की जा रही हैं. इन उपकरणों के संचालन के लिए बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर की व्यवस्था की जायेगी, जिसका किराया पर्षद द्वारा अनुमोदित मानदेय में शामिल रहेगा. इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए शहर के बीआरबी कॉलेज,विधि काॅलेज, जीकेपी काॅलेज कर्पूरीग्राम, बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला काॅलेज, तिरहुत एकेडमी, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, मध्य विद्यालय कचहरी रोड, बालिक उच्च विद्यालय काशीपुर, आरएसबी इंटर विद्यालय,बालिक उच्च विद्यालय घोषलेन, गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, जगदेव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आधारपुर, मोडेल हाई स्कूल, उच्च विद्यालय कल्याणपुर, पीआर इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभुपट्टी,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय धुरलख, अल्फा मध्य विद्यालय बी. एलौथ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ, प्लस टू उच्च विद्यालय वीरसिंहपुर कल्याणपुर को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा की पारदर्शिता और शांति बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है. केंद्रों पर सुरक्षा बल, निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट, सीसी टीवी और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संचालन से संबंधित गाइडलाइन भेज दी गई है. 9308 अभ्यर्थी सिपाही भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version