पूसा .डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में कृषि पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा के लिए नामांकन शुरू हो गया है. इस कोर्स में नामांकन के लिए पंद्रह सीटें उपलब्ध हैं. जिसमें से आरक्षण नीति के तहत लगभग सात सीट सामान्य वर्ग के लिए उपलब्ध हैं. कृषि पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा एक वर्ष का कोर्स है. जिसमें विश्वविद्यालय में छह महीने तक क्लास और किसी बड़े चैनल या अखबार में छह महीने का इंटर्नशिप शामिल हैं. एग्री जर्नलिज्म में नामांकन के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. कोर्स के बाद प्लेसमेंट भी कराया जाता है. कृषि पत्रकारिता से जुड़े पेशेवरों की भारत में अच्छी खासी जरूरत है लेकिन पेशेवर युवकों की कमी है. भारत सरकार ने कृषि को समर्पित किसान चैनल भी शुरू किया है. जिसमें कृषि पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद नौकरी मिल सकती है. इसके अतिरिक्त की कृषि विश्वविद्यालयों में कम्युनिटी रेडियो और टीवी स्टूडियो भी शुरू किये जा रहे हैं. जिसमें कृषि पत्रकारिता से जुड़े छात्रों को नौकरी मिल सकती है. इसके अतिरिक्त सभी समाचार पत्र, समाचार एजेंसी और टीवी चैनल कृषि बीट के लिए ऐसे छात्रों की तलाश करते हैं जिनके पास कृषि पत्रकारिता से संबंधित डिग्री और अनुभव हो. विश्वविद्यालय से कोर्स करने के उपरांत छात्र अपना यू ट्यूब चैनल शुरू करते भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. कृषि को लेकर भारत सरकार ने किसान चैनल भी शुरू किया है. एग्री जर्नलिज्म में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर ही परीक्षा ली जायेगी. फिलहाल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए अंतिम तिथि भी विस्तारित की जा रही है. स्थानीय लोगों के लिए विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. नामांकन प्रक्रिया का मॉनिटरिंग कुलपति डा पीएस पांडेय स्वयं कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें