Samastipur News:बिथान : थाना परिसर में बुधवार को रामनवमी और चैती छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आफताब आलम, सीओ रूबी कुमारी एवं थानाध्यक्ष राजू कुमार ने संयुक्त रूप से की. संचालन राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार ने किया. संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि हरसम्भव सरकारी गाइड लाइन का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बात कही. अश्लील भोजपुरी गीत बजाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. कहा कि रामनवमी के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी जुलूस को लेकर जो गाइड लाइन एवं निर्धारित रूट मैप के अनुरूप जुलूस निकलना होगा. मौके पर अपर थानाध्यक्ष रोहित कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, संतोष कुमार, राजेश शर्मा, नीलेश कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें