Samastipur News:बैठक कर भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

प्रखंड भाजपा की उजियारपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कर्पूरी सभागार में बैठक की गई.

By ABHAY KUMAR | May 24, 2025 6:27 PM
feature

Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड भाजपा की उजियारपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कर्पूरी सभागार में बैठक की गई. इसमें संगठन की मजबूती, विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तरीय बैठक करने सहित विभिन्न विंदुओं पर विचार-विमर्श किया. बैठक के बाद आपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय सेना को शाबाशी दी. मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश परमाणु शक्ति से लेकर देशी संस्थानों को मजबूत कर गरीबों, दलितों और किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित कर उन्हें सबल बनाया. भाजपा नेता कमलकांत राय ने कहा कि पीएम ने डिजिटल कार्यों को प्रोत्साहित कर जनहित के कार्यों को आसान बनाया है. मौके पर पूर्व विधायक प्रो शील कुमार राय, जिला महामंत्री ललन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रामाकांत राय, राजेश चौधरी, वरिष्ठ नेता उमेशचंद्र चौधरी, रामविनोद चौधरी, जिपा अरुण कुमार, कुशेश्वर प्रसाद यादव, इंद्रकमल चौधरी, हेमंत कुशवाहा, विजय चौधरी, इंद्रकांत चौधरी, रेणु देवी, रंजू देवी, कन्हैया कुमार, यशवंत दास, वीरबहादुर राय, मुकेश चौधरी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version