Opposition to the new Waqf law:वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ समाहरणालय पर किया प्रदर्शन, सड़क जाम

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शनिवार को समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने चीनी मिल परिसर में प्रतिरोध सभा की.

By PREM KUMAR | May 3, 2025 11:39 PM
an image

Opposition to the new Waqf law:समस्तीपुर : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शनिवार को समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने चीनी मिल परिसर में प्रतिरोध सभा की. वहां से मार्च निकाल समाहरणालय पहुंचे. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुये सुरक्षा बलों ने समाहरणालय ने गेट को बंद कर दिया. प्रदर्शनकारी समाहरणालय के गेट के पास नारेबाजी की. प्रदर्शन के कारण समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर जाम लग गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी. कई स्कूली वाहन भी जाम भी फंसे थे. प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तिरंगा व मांगों की तख्ती लिये हुये थे. प्रदर्शन में बच्चे से लेकर बूढे तक शामिल थे. दिव्यांग भी ट्राइसाइकिल से पहुंचे थे. ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहारे अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा थे. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुये बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सदर एसडीओ दिलीप कुमार और सदर डीएसपी संजय पांडेय भी मौके पर मुस्तैद थे. प्रदर्शनकारियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को सौंपा. मांग पत्र में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को निरस्त करने की मांग राष्ट्रपति से की गयी है. प्रदर्शन से पूर्व चीनी मिल परिसर में इमारत-ए-शरिया बिहार, ओडिशा, झारखंड व विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के द्वारा वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शहर प्रतिरोध सभा की गयी. इमारत-ए-शरिया, पटना के सदस्य मो. अमानुल्लाह काशमी ने कहा कि यह न सिर्फ मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन है बल्कि वक्फ की संपत्तियों में सरकारी दखल को बढ़ाने वाला भी है. वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम समुदाय के लोगों को जगह दिए जाने से कई समस्याएं बढ़ेगी.

– चीनी मिल परिसर में हुई प्रतिरोध सभा

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version