Samastipur News:पूसा : टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने और आधुनिक ज्ञान के साथ किसानों को सशक्त बनाने के एक दृढ़ कदम के तहत, विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ हो गया. इस संकल्प अभियान को मूर्त रूप देने के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का टीम राज्य के सभी चयनित गांवों में पहुंचकर कृषि से संबंधित विभिन्न समस्याओं का निदान निकालकर विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. शुरुआत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर एवं कुलपति डा पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने किया. यह वाहन जिसमें सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करके किसानों को कृषि संबंधी ज्ञान और जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न जिले भर के गांवों का दौरा कर रही और महत्वपूर्ण कृषि ज्ञान और सूचना को सीधे कृषक समुदाय तक पहुंचा रही है. वैज्ञानिक डा बिनीता सतपथी ने बताया कि यह अभियान 29 मई से 12 जून तक चलने वाला 15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान वैज्ञानिक खेती के तरीकों, सरकारी योजनाओं, एकीकृत खेती और टिकाऊ तकनीकों के बारे में किसानों की जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है. इस अभियान की जिम्मेवारी नोडल अधिकारी सह वैज्ञानिक डा रत्नेश कुमार झा को सौंपी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें