Samastipur News:आइसा ने गठित की 19 सदस्यीय संयोजन कमेटी

आइसा प्रखंड सचिव रूपेश कुमार की अध्यक्षता में एएनडी महाविद्यालय की व्यवस्था को लेकर बैठक हुई.

By Ankur kumar | June 13, 2025 6:51 PM
feature

Samastipur News: मोरवा : आइसा प्रखंड सचिव रूपेश कुमार की अध्यक्षता में एएनडी महाविद्यालय की व्यवस्था को लेकर बैठक हुई. संयोजक रौशन कुमार, सह संयोजक प्रिययांशु कुमार, विशाल कुमार, गौरव कुमार सहित 19 सदस्यीय संयोजक कमेटी बनायी गयी. आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी व खेग्रामस के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय मौजूद रहे. राज्य अध्यक्ष ने कहा कि देश के अंदर शैक्षणिक संस्थानों को निजीकरण करने के प्रयास को बल देकर तमाम काॅलेजों में संघी संकट का उफान बड़ी तेजी से फैलाई जा रही है. समान शिक्षा प्रणाली व सार्वजनिक संस्थान को बचाने की लड़ाई में छात्र-युवाओं को एकजुटता जाहिर करते हुए छात्र विरोधी नीतियों पर हल्ला बोल आंदोलन करने की दिशा में मजबूत पहलकदमी लेनी होगी. प्रखंड सचिव रूपेश कुमार व संयोजक रौशन कुमार ने कहा की कैम्पस को बाजारीकरण का जरिया बनाया जा रहा है. परीक्षा में परीक्षक के जगह पुराने छात्रों के द्वारा काॅपी-पश्न पत्र वितरण कराया जाता है. कैम्पस में मनमानी और तानाशाही रवैए के तहत छात्र-छात्राओं को छोटी-छोटी से कामों के लिए भी मानसिक प्रताड़ित होना पड़ता है. ऐसे विभिन्न समस्याओं पर आने वाले दिनों में छात्रहित के संघर्षों पर कैम्पस में आइसा की गतिविधि तेज होगी. संयोजक सदस्य सोनाली कुमारी, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, दिलीप कुमार, आलोक कुमार, गोविंद झा, बॉबी कुमार, सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, मनजीत कुमार, आदर्श कुमार, दीपक कुमार, आनंद कुमार, सौरभ कुमार संयोजक सदस्य बनाये गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version