Samastipur News:विशेष शिविर में पंचायत स्तरीय सभी कर्मी रहेंगे मौजूद : बीडीओ

19 अप्रैल से आयोजित सभी पंचायतों के अनुसूचित जाति टोला में आयोजित विशेष विकास शिविर की तैयारी एवं सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

By PREM KUMAR | April 15, 2025 10:22 PM
an image

Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर 19 अप्रैल से आयोजित सभी पंचायतों के अनुसूचित जाति टोला में आयोजित विशेष विकास शिविर की तैयारी एवं सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अजमल परवेज ने की. संबोधित करते हुए बीडीओ श्री परवेज ने कहा कि निर्धारित माइक्रो प्लान के तहत इस शिविर का आयोजन किया जाना है. विशेष शिविर का आयोजन डॉ. भीमराव आंबेडकर की पटचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया जाना है. उनका बताना था कि सरकार द्वारा संचालित 22 योजनाओं से एससी व एसटी टोला मे वंचित सभी लाभार्थियों को इससे लाभान्वित करना शिविर का मूल उद्देश्य है. इन्होंने मौजूद विकास मित्र एवं अन्य कर्मियों को निर्देश दिया कि शिविर आयोजन से पूर्व उन टोला में योजनाओं का आच्छादान सभी संबंधित 22 विभागों के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर उसका नियमानुसार निष्पादन शिविर से पूर्व कर लेंगे. विशेष शिविर का आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किया जायेगा.

– 19 अप्रैल से अनुसूचित जाति टोला में लगेगा शिविर

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version