Samastipur News:कल्याणपुर (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर गांव के एक व्यक्ति की मौत हरियाणा के गुरुग्राम में हो गयी. परिजन शव लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के अमेठी के निकट शव वाहन एक्प्रेस वे पर किसी वाहन से जा टकराया. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई. यह खबर गांव पहुंचते ही चीत्कार मच गया.परिजनों के अनुसार कल्याणपुर थाने के रामभद्रपुर के अशोक शर्मा (65) की मौत शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम में राज मिस्त्री के साथ काम करने के दौरान हो गई. अधिक धूप लगने से उसकी मौत का कयास लगाया जा रहा है. उसके पुत्र संतोष शर्मा सहित अन्य परिजनों का बताना है कि छोटा भाई राज कुमार दिल्ली में रहता है. पिता की मौत की खबर सुन कर गुरुग्राम पहुंचा. वहां से गांव के चाचा, मामा के साथ शव लेकर पड़ोसी रवि शर्मा व शिवाजीनगर थाने के बांदा दसौत गांव के फूलो शर्मा, ठेकेदार वारिसनगर थाने के पूरनाही िनवासी शम्भू राय के साथ शनिवार को एंबुलेंस से गांव आ रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें