Samastipur : ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का हुआ प्रयास

प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय चयनित 13 संकुलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

By ABHAY KUMAR | July 10, 2025 6:32 PM
an image

बिथान . पीएसपी 2 उच्च विद्यालय में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईओ मनोज कुमार मिश्र एवं बिथान थाना के एसआई नरेन्द्र कुमार यादव ने किया. बीईओ श्री मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को सामने लाने एवं उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इससे न सिर्फ विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है. बल्कि वे भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं. प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय चयनित 13 संकुलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पहले दिन 60 मीटर, 100 मीटर व 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, साइक्लिंग समेत विभिन्न खेलों में अंडर-14 एवं अंडर-16 आयु वर्ग के बीच मुकाबले हुए. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद, लेखापाल दिलीप कुमार, शिक्षक विश्वनाथ यादव, बालविजय कुमार, रमेश कुमार, मनोज मुखिया, उदय गिरि, अशोक कुमार, सरोज सिंह, मिथुन कुमार, पिंकी कुमारी थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version