Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती स्थित रेल ट्रैक के पास सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक जख्मी हालत में मिला. इसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई प्रकार की चर्चा की जा रही थी. हालांकि, घटना की वास्तविक जानकारी नहीं मिल सकी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी. स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी को खबर दी. जीआरपी के सिपाही भूषण कुमार एवं ग्रामीणों के सहयोग से युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जरुरी प्रक्रिया के बाद पटोरी जीआरपी ने शव को जीआरपी बछवाड़ा को सौंप दिया. जीआरपी बछवाड़ा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरौनी भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें