Samastipur News:स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

शहर के 31 नंबर रेलवे गुमटी के पास स्थित स्काइलाइन बचपन प्ले स्कूल का 7 वां वार्षिकोत्सव होटल में धूमधाम से मनाया गया.

By PREM KUMAR | April 13, 2025 11:04 PM
an image

Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के 31 नंबर रेलवे गुमटी के पास स्थित स्काइलाइन बचपन प्ले स्कूल का 7 वां वार्षिकोत्सव होटल में धूमधाम से मनाया गया. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं समाज सेवी रणजीत निर्गुणी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं. हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए. विद्यालय के निदेशक प्रभाकर चौधरी ने कहा बच्चों को बेहतर शिक्षा संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन देना ही हमारा लक्ष्य है, क्योंकि जब बच्चों की नींव मजबूत होगी तब वह आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में विद्यार्थीयों नृत्य, गायन, नाटक, पर्यावरण, देशभक्ति व जल संरक्षण समेत विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी. साथ ही लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में अव्वल बच्चों को आये अतिथि उप प्रमुख सुजाता चौधरी, दिलीप चौधरी, नवल किशोर झा, चंदन झा ने मेडल शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सुधांशु कुमार, बबीता कुमारी, शिक्षक उदय चौधरी, प्रियंका, रागिनी, पिंकी, श्वेता मुस्कान, दिव्यांश कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version