Samastipur News:अपर्णा ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लहराया परचम

केंद्रीय विद्यालय पूसा में कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By Ankur kumar | July 28, 2025 6:35 PM
an image

Samastipur News:पूसा : केंद्रीय विद्यालय पूसा में कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का संचालन केवी की शिक्षिका सोनी काजल ने किया. इसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सुंदर फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति दी. प्रतियोगिता में बच्चों ने डॉक्टर, आर्मी जवान, पुलिस जवान, झांसी की रानी, पद्मावती, चंद्रशेखर आजाद, किसान, इंजीनियर, परी, शिक्षक, आर्टिस्ट, राधा-कृष्ण, मिस इंडिया, डांसर, स्वतंत्रता सेनानी, पीएम मोदी, सरदार पटेल और भीम राव अंबेडकर आदि से जुड़े कपड़ों को पहन कर उनकी भूमिका निभाते हुए अपने करियर और संबंधित विषयों में अन्य बच्चों व शिक्षकों को संबोधित किया. कक्षा 4 की छात्रा अपर्णा ठाकुर ने झांसी की रानी बनकर अपनी शानदार प्रस्तुति दी. प्राचार्य टीएन ठाकुर ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है. बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को भी उन्हें निखारने में काफी मदद मिलती है. इससे बच्चों का उत्साह भी बढ़ता है. प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 1 से 5 वीं तक के सभी वर्गों में से चयनित छात्र- छात्राओं को इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए चयनित किया गया. आने वाले समय में इन सभी चयनित बच्चों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया जायेगा. मौके पर शिक्षिका प्रियंका कुमारी, रंजना कुमारी, ममता स्वरूप, अनुपमा कुमारी, शिवांशु कुमार, शिक्षक रमन कुमार, हरि नारायण आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version