Samastipur News:नवोदय विद्यालय में 11वीं विज्ञान व कला संकाय में प्रवेश को आवेदन शुरू
2025-26 के लिए कक्षा 11 वीं विज्ञान एवं कला संकाय में शेष बचे सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क आवेदन 20 जून से 10 जुलाई तक किया जायेगा.
By Ankur kumar | June 21, 2025 7:13 PM
Samastipur News:पूसा : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 वीं विज्ञान एवं कला संकाय में शेष बचे सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क आवेदन 20 जून से 10 जुलाई तक किया जायेगा. सत्र 2024-25 में कक्षा 10 वीं से उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी जन्म तिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच है आवेदन कर सकते हैं. कक्षा 11 में विज्ञान संकाय में 15 एवं कला संकाय में 10 सीटों की प्रवेश परीक्षा आगामी 12 जुलाई दिन शनिवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली समस्तीपुर में होना सुनिश्चित है. आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया ऑफलाइन होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .