Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के बनबीरा वार्ड सदस्य के घर से हत्या एवं लूटपाट के आरोपी को गुजरात पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. उसकी पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर तैयब निवासी रघुनाथ पासवान के बेटे अविनाश पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि 7 जुलाई को गुजरात के सूरत में ज्वेलरी दुकान पर लूटपाट करने बदमाश पहुंचे थे. विरोध किरने पर ज्वेलरी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसे बचाने आये परिजन को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया. बदमाश सोना लूटने में कामयाब नहीं हो सके. लोगों के विरोध करने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. गुजरात पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अविनाश पासवान का नाम सामने आया. खोजबीन करते हुए गुजरात पुलिस हलई थाना पहुंची. दरोगा जनार्दन पासवान और संजय कुमार सिंह ने बताया की मोबाइल सर्विलांस के आधार पर बनबीरा पंचायत के वार्ड सदस्य पंचू पासवान के बेटे सुधीर पासवान के घर पर उसका लोकेशन मिला. पुलिस ने बगैर देर किये वहां छापामारी की. अविनाश पासवान गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर उसने अपनी घटना में संलिप्तता स्वीकार की. पूरे मामले की प्रक्रिया पूरी करने के बाद गुजरात पुलिस उसे अपने साथ ले गई. पुलिस का कहना है कि विगत कई दिनों से वह बनबीरा में छुपा था. वह अपने आप को वार्ड सदस्य का रिश्तेदार बता रहा था. पुलिस छानबीन में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें