Samastipur News:50 वर्ष व उससे अधिक आयु के कलाकारों को मिलेगी पेंशन : जूही

मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो कलाकारों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लायेगी.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | July 21, 2025 5:21 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर के कला जगत में इन दिनों खुशी की लहर है. मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो कलाकारों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लायेगी. इससे वृद्ध कलाकारों को वित्तीय सुरक्षा और सम्मान का अनुभव होगा. यह योजना न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देगी, बल्कि उन कलाकारों को भी सहारा देगी, जिन्होंने अपना जीवन कला को समर्पित कर दिया है. इस योजना के तहत, 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के कलाकारों को, जिन्होंने कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और जिनकी वार्षिक आय निर्धारित सीमा से कम है, उन्हें प्रतिमाह एक निश्चित पेंशन राशि प्रदान जायेगी. इस योजना का उद्देश्य उन कलाकारों को वृद्धावस्था में आर्थिक संबल प्रदान करना है, जो अक्सर अपनी कला के प्रति समर्पण के बावजूद वित्तीय कठिनाइयों का सामना करते हैं. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का उदेश्य राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए जीवन भर योगदान देने वाले वृद्ध, आर्थिक रूप से कमजोर एवं उपेक्षित कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वैसे कलाकार ले सकते हैं, जिनकी आयु 50 वर्ष या उससे अधिक हो. आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिये. कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिये. वार्षिक आय एक लाख 20 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिये. आवेदक सरकारी सेवा में नहीं हो और आवेदक विभागीय कलाकार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत हो. उन्होंने बताया कि उपरोक्त अर्हता प्राप्त कलाकार पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के साथ योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदक को सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन पत्र जिलाधिकारी के समक्ष दाखिल करना होगा. इसके लिए कलाकार जिले के कला एवं संस्कृति पदाधिकारी से समाहरणालय अवस्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version