Samastipur News:हंगामे के कारण आशा चयन की प्रक्रिया स्थगित

प्रखंड की कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत भवन पर मंगलवार को आशा चयन की प्रक्रिया हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई.

By Ankur kumar | June 3, 2025 7:24 PM
an image

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत भवन पर मंगलवार को आशा चयन की प्रक्रिया हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई. बताया जाता है कि जब उक्त पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 187 पर आशा चयन के लिए अभ्यर्थी जुटने लगे तो पूर्व मुखिया मो. निजाम ने नियमों का हवाला देते हुए संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के वार्ड के लोगों को चयन प्रक्रिया की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया. साथ ही संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर ही आम सभा आयोजित करने की मांग की. इसी बात को लेकर मुखिया विनय कुमार व पूर्व मुखिया के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो बाद में हंगामे के रूप में परिणत हो गया. मुखिया ने दलील देते कि स्वास्थ्य मंत्री से मिले निर्देश के मुताबिक ही चयन की प्रक्रिया संचालित की जा रही थी. एक सोची समझी रणनीति के तहत हंगामा किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्थिति की नजाकत को देखते हुए बहरहाल चयन की प्रक्रिया स्थगित की गई है. इसकी सूचना सिविल सर्जन की दे दी गई है. 13जून को पुनः युक्त आंगनबाड़ी केंद्र के लिए चयन की प्रक्रिया संचालित की जायेगी. दूसरी ओर दुबहा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 204 पर भी आशा चयन की प्रक्रिया मुखिया रानी कुमारी की गैर मौजूदगी के कारण नहीं हो सकी. इधर, मुखिया ने आरोप लगाया कि विभागीय स्तर से कोई सूचना नहीं मिली थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version