Samastipur News:मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

प्रखंड के सीएचसी पर बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.

By ABHAY KUMAR | July 9, 2025 7:17 PM
an image

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के सीएचसी पर बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंदा कुमारी ने की. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं के प्रति हठधर्मिता अपना रही है और मांगों को नजरअंदाज कर रही है. चेतावनी दी गई कि अगर सरकार ने मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो सभी आशा कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार का विरोध करेगी. इनकी मांगों में सरकारी सेवक घोषित करना, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये करना, सेवानिवृत्ति के बाद 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि देना, सेवानिवृत्ति की उम्र 65 साल करना व 2023 के समझौता को लागू करना शामिल हैं. रीता देवी, अनुपमा रानी, अनिता कुमारी, रीता कुमारी, मंजू कुमारी, रंजू देवी, मंजू देवी, कुमारी संगीता भारती, संध्या देवी, नीलम कुमारी, आशा कुमारी, द्रौपदी देवी मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version