Samastipur News:विभूतिपुर के भुसवर से लूटी गयी राम, लक्ष्मण व सीता की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद

थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से लूटी गयी करोड़ों रुपये मूल्य की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

By PREM KUMAR | April 20, 2025 11:02 PM
an image

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से लूटी गयी करोड़ों रुपये मूल्य की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सूत्रों की मानें तो मूर्तियों की बरामदगी मोतिहारी जिले से की गई है. इसमें शामिल तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. घटना का लाइनर मंदिर के निकट का ही एक युवक बताया गया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद कुछ लोग भी इस मामले के लपेटे में आ सकते हैं जिनकी भूमिका इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को सहयोग करने में रही है. रविवार की सुबह मूर्तियों की बरामदगी की खबर जैसे ही गांव पहुंची लोग मंदिर पहुंच कर पूजा-पाठ में जुट गये. इस बरामदगी एवं गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले थानाध्यक्ष आनन्द कुमार कश्यप जैसे ही मंदिर पहुंच कर भगवान के दरबार में माथा टेका लोगों ने रामलला के जयकारों के बीच थानाध्यक्ष जिंदाबाद के नारे लगा कर उनका स्वागत किया. पुलिस सूत्रों पर यकीन करें तो मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. ग्रामीण गिरीश सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह, स्थानीय मुखिया रणजीत कुमार महतो, निर्मल कुमार, शिवालिक सिंह, रणजीत डॉन आदि ने बताया कि जल्द ही गांव में एक समारोह आयोजित कर पुलिस प्रशासन को सम्मानित किया जायेगा. साथ जिस युवक ने लाइनर की भूमिका निभायी है उस परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ रोसड़ा सोनल कुमारी ने मूर्ति बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी की पुष्टि करने से परहेज करते हुए कहा कि जल्द ही पीसी कर मामले का खुलासा किया जायेगा.

रामलला के साथ पुलिस की भी हो रहा जयजयकार

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version