Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड की भरपुरा पटपारा पंचायत के भरपुरा गांव में किसान धर्मेश चौधरी के खेत में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत रब्बी 2025 वर्ष का गेहूं की क्रॉप कटिंग जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुमित सौरभ व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार की देखरेख में संपन्न कराया गया. सहायक निदेशक पौधा संरक्षण राजीव कुमार द्वारा उत्पादन एवं लागत का भी आकलन किया गया. सीसीईएग्री एप पर कराये गये क्रॉप कटिंग सांख्यकी पद्धति से 10 गुणा 5 मीटर क्षेत्रफल में क्रॉप कटिंग की गयी. इस क्षेत्रफल में किये गये क्रॉप कटिंग का हरा दाना का वजन 19 किलो 260 ग्राम प्राप्त हुआ. मौके पर किसान सलाहकार प्रेमचंद सिंह, अरुण कुमार, बचनदेव शर्मा, मानसिंह मधुकर, कृषि समन्वयक मुरारी प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, कैलाश प्रसाद, सहायक तकनीकी प्रबंधक विपुल भारती, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी हिमांशु कुमार, जिला कृषि कार्यालय से मो. इरफान, किसान सनातन चौधरी मोहन कुमार, रामविनोद चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, विजय झा, प्रवीण कुमार, सहायक निदेशक रसायन अमित कुमार आदि थे. क्राप कटिंग के उपरांत उन्होंने उपस्थित कर्मियों को युद्धस्तर पर मिट्टी जांच प्रयोग सेम्पल एकत्रित करने का निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें