Samastipur News:92 दिव्यांग बच्चों को दिये गये सहाय्य उपकरण

शहर के बहादुरपुर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र पर सोमवार को बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा संभाग द्वारा विशेष शिविर लगा 92 दिव्यांग बच्चों को सहाय्य उपकरण दिये गये.

By Ankur kumar | May 26, 2025 6:05 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के बहादुरपुर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र पर सोमवार को बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा संभाग द्वारा विशेष शिविर लगा 92 दिव्यांग बच्चों को सहाय्य उपकरण दिये गये. बीईओ रितेश कुमार ने सहायक उपकरण देकर बच्चों को जीवन में सफलता हासिल करने के टिप्स दिये. कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है. डटकर मुकाबला करने से अवश्य ही सफलता मिलेगी. उन्होंने बच्चों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. पुनर्वास विशेषज्ञ रश्मि रंजन पांडा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण जरूरी है. सहायक उपकरण मिलने से दिव्यांग बच्चों को स्कूल जाने में सहूलियत होगी. सहायक उपकरण से दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह स्कूल जाने में आसानी होगी. दिव्यांग बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. सहायक उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे. समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सहायता मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें. इससे बच्चों में आत्म संतुष्टि का अनुभव होगा और उनमें पढ़ाई और स्कूल जाने के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. लेखापाल प्रतीक कुमार ने बताया कि 19 बच्चों को ट्राईसाइकिल, 24 बच्चों ऐको व्हीलचेयर,7 बच्चे को ब्रेल किट,38 को श्रवण यंत्र,चार को बच्चों को एमआर किट दी गयी. मौके पर अरशद कामरान, सुशील पांडेय, प्रमोद कुमार, पवन सिंहा, विवेक रजन, राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version