Home बिहार समस्तीपुर Operation Sindoor:आतंकी ठिकानों पर हमले ने पूर्व सैनिकों में भी भरा जोश

Operation Sindoor:आतंकी ठिकानों पर हमले ने पूर्व सैनिकों में भी भरा जोश

0
Operation Sindoor:आतंकी ठिकानों पर हमले ने पूर्व सैनिकों में भी भरा जोश

Operation Sindoor: समस्तीपुर. पहलगांव में 26 भारतीयों की हत्या के बाद भारतीय सैनिकों के द्वारा आपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डों पर की गयी स्ट्राइक से जिलावासियों के साथ पूर्व सैनिकों में भारी उत्साह है. पूर्व सैनिक सेना की इस स्ट्राइक को पराक्रम का प्रतीक बताया है.

मोहिउद्दीननगर अंदौर के 90 वर्षीय पूर्व सैन्य अधिकारी नागेश्वर प्रसाद सिंह और आनंदगोलवा के 75 वर्षीय पूर्व सैनिक सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किये गये मिसाइल हमले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हम पूरी मजबूती से भारतीय सेना तथा भारतीय सरकार के साथ खड़े हैं. यह भारतीय सेना के पराक्रम का ऐसा अवसर है. जहां पूरा देश उस पक्ष में खड़ा है. जिन लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनों को खोया है और खोने के बाद पूरे देश में उस पीड़ा को साझा किया है.1962 के चीन युद्ध 1965 व 1971 पाकिस्तान युद्ध में भाग ले चुके वयोवृद्ध पूर्व सैन्य अधिकारी ने जज्बाती होते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में पाकिस्तान से पीओके छीनने का सही वक्त आ गया. भारत को वैश्विक मंच पर आर्थिक एवं कूटनीतिक मोर्चे पर ऐसे प्रयास करने की जरूरत है, जिससे आतंक को पोषित करने वाला पाकिस्तान विश्व समुदाय से पूरी तरह से अलग-अलग पड़ जाये. अब पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी हो गया है.

हमले ने देश को किया गौरवान्वित

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के कार्रवाई से पाकिस्तान की जमीर हिल गई है. वहां के सेना सहित आम नागरिक भी सहम गई है. यह बात आर्टिलरी 297 फील्ड रेजिमेंट से हवलदार के पद से सेवानिवृत सैनिक सुरेश कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि पहलगाम में 26 टूरिस्ट की मौत देश को झकझोर दिया है. आतंकी ठिकानों एवं आतंकी के प्रशिक्षण कैंप पर किया गया मिसाइल हमला एक टेलर है. अभी तो सम्पूर्ण पाक अधिगृहित भूमि को भारत के कब्जे में लेना बाकी है. पाक आतंकी के इस तरह की घिनौनी हरकत को लेकर भारतीय जन मानस कभी भी माफ नहीं करेगी. टूरिस्ट की जघन्य हत्या पर देश के लोगों में ज्वाला धधक रही है. दर्जनों भारतीय महिला की सुहाग उजर गया है. आतंकी ठिकानों पर यह हमला प्रभावित परिजनों के दिल में थोड़ी सांत्वना तो जरूर दिया है पर न्याय होना अभी बाकी है. 62 फील्ड रेजिमेंट के सेवानिवृत हवालदार नरेश ठाकुर के अनुसार पाकिस्तान मेड इन चाइना हथियार के बदौलत सीना तानकर बैठा हुआ है. उसे पता ही नहीं है कि हमारे देश के तीनों सेना में से वायु सेना ही महज 4 घंटे में विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान ही मिटा देगी. इस बात का उसे कतई भी अंदाजा नहीं है. 25 मिनट का मिसाइल स्ट्राइक से पाक के सैनिक सहित नापाक आतंकी संगठनों को सीख लेकर जीने की आवश्यकता है. अन्यथा सर्वनाश के लिए तैयार हो जायेगा.

सरकार के साथ हर देशवासी तैयार

भारतीय सैनिकों के द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा. आतंकवाद के खात्मे के लिए हर भारतवासी सरकार के साथ है. जरूरत पड़ने पर पूर्व सैनिकों का सहयोग मिलेगा. यह बात कही पूर्व सैनिक विद्यासागर सिंह निषाद ने. उन्होंने कहा कि भारत का यह अभियान आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू किया गया है. हमारे सैनिकों के मनोबल काफी बुलंद हैं. हमारे सैनिकों की अदम्य साहस और वीरता के समक्ष पाकिस्तान घुटने टेक देगा. भारत के साथ पाकिस्तान की कई बार हुई लड़ाई में पाकिस्तान को शिकस्त मिली है. इस बार भी पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा. सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है और अगर जरूरत पड़ी तो वे भी देश के लिए अपना योगदान देने से पीछे नहीं हटेंगे. इसी तरह पूर्व सैनिक रामचंद्र सिंह निषाद ने कहा कि पाकिस्तान की हरकत को लेकर उसपर मुकम्मल कार्रवाई होनी जरूरी है. कई सालों से वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है लेकिन इस बार सरकार ने जो साम, दाम, दंड, भेद के नियम अपनाया है वह काफी सराहनीय है. हर हाल में पाकिस्तानियों को उसकी सजा मिलकर रहेगी. सभी पूर्व सैनिक भारत सरकार के साथ हैं. सरकार की इस कार्रवाई का समर्थन करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version