सुरेंद्र राय हत्याकांड में 24 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी रिटायर्ड सैनिक 68 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद राय हत्याकांड के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.
By MD. TAZIM | May 7, 2025 11:42 PM
मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी रिटायर्ड सैनिक 68 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद राय हत्याकांड के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. जबकि जिस छोटे बेटे पर हत्या का आरोप है. उसका भी कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है और मोबाइल भी लगातार स्वीच ऑफ आ रहा है. जिसके कारण पुलिस की कार्रवाई शून्य पर घूमती नजर आ रही है.
बड़े बेटे की सूचना पर पुलिस ने शव किया था बरामद
कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत ने बताया कि मंगलवार को सुरेंद्र राय का बड़ा बेटा थाना आया था. उसने कहा कि उसके छोटे भाई अमरजीत उर्फ चंदन ने फोन कर उसे बताया कि उसने पिता की हत्या कर शव शौचालय टंकी में डाल दिया है. पंकज के साथ हमलोग गये थे और शौचालय की टंकी से शव बरामद किया था. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने के बाद आवेदन देने की बात कही है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मृतक के शरीर में नहीं मिला पिलेट
बताया जाता है कि सुरेंद्र राय के शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमण सहित तीन चिकित्सक शामिल थे. जिन्होंने शव का पोस्टमार्टम किया. मिली जानकारी के अनुसार हत्या गोली मार कर किया गया था. लेकिन शरीर के अंदर पिलेट नहीं मिला. क्योंकि बॉडी में इंट्री और एक्जिट है. यानी गोली शरीर के आर-पार हो गयी होगी. बॉडी भी टंकी में घंटों रहने के कारण फूल गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .