Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : लोक देवताओं के सिरमौर माने ना जाने वाले बाबा चौहरमल ने धर्म की रक्षा के लिए अनेक प्रकार के त्याग किये. वर्ण भेद व वर्ग भेद के खिलाफ उन्होंने अनेक लड़ाइयां लड़ी. बाबा चौहरमल लोक संस्कृति में हमेशा अविस्मरणीय रहेंगे. यह बातें रविवार को मुर्गियाचक में आयोजित बाबा चौहरमल जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार साह ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी जगदीश पासवान ने की. संचालन लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बाबा चौहरमल ने यह संदेश दिया की जन्म से कोई व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं होता है. उन्होंने सामाजिक स्तर पर भेदभाव की परंपरा का विरोध किया. वीर शिरोमणि ने सामान्य लोगों को इस बात के लिए निर्भीक बनाया कि यदि वे सत्य की मार्ग पर अडिग रहे तो ईश्वर किसी न किसी रूप में उन्हें सहायता करेगा. स्थानीय संस्कृति एवं मान्यताओं में बाबा चौहरमल हमेशा अमर रहेंगे. जात पात, छुआछूत, दहेज,दकियानूसी विचारधारा एवं पाखंड को दूर कर ही समाज का वास्तविक विकास होगा. समरस व विकासोन्मुख समाज बनाने के लिए सभी को मिलजुल कार्य करने की आवश्यकता है ताकि हमारा देश दुनिया के विकसित राष्ट्र में शुमार हो सके. इससे पूर्व जयंती समारोह का उद्घाटन विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह, धर्मेंद्र साह, सुजीत भगत, लालबाबू पासवान ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. आयोजकों की ओर से आगत अतिथियों को चादर, पाग व तलवार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बैजनाथ पासवान, प्रवीण चक्रवर्ती, संतोष पासवान, दीपक पासवान, चूल्हाई पासवान, अनिल पासवान, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, सरपंच रामदास पासवान, रामबाबू पासवान, रामेश्वर पासवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें