Samastipur News, Baba Saheb”s Birth Anniversary:बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक : विधायक

प्रधानाचार्य डॉ राय ने कहा कि बाबा साहब जीवन भर सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समानता के लिए संघर्ष करते रहे. स्थानीय विधायक बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज पूरे विश्व में बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है.

By PREM KUMAR | April 14, 2025 11:42 PM
an image

Samastipur News, Baba Saheb”s Birth Anniversary:रोसड़ा : स्थानीय यूआर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, आंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास एवं पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण छात्रावास के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर सभागार में संगोष्ठी हुई. अतिथियों को पाग, चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य डॉ राय ने कहा कि बाबा साहब जीवन भर सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समानता के लिए संघर्ष करते रहे. स्थानीय विधायक बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज पूरे विश्व में बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है.

बाबा साहेब के विचारों को अपनाएं

इससे यह साबित होता है कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. डॉ प्रो गौरी शंकर प्रसाद सिंह, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, मंझौल के अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, कार्यक्रम समन्वयक सह वर्सर डॉ विनय कुमार, मुख्य पार्षद मीरा सिंह, पार्षद श्याम बाबू सिंह, अमर प्रताप सिंह उर्फ ललन सिंह, डॉ उमाशंकर साह, राजेश सुमन, अधिवक्ता कपिलदेव सहनी, राजेंद्र सहनी, दिलीप पासवान आदि थे. संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्याम सुंदर शर्मा एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास के अधीक्षक सह सहायक प्राध्यापक डॉ अमरेश कुमार सिंह ने किया. डॉ विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अंत में राजेश कुमार सुमन ने कॉलेज परिसर में पांच फलदार आम के पौधे लगाये. इस अवसर पर डॉ निविध चंद्रा, डॉ अमन अबैद, डॉ अनुराग कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ अरुण कुमार राय, डॉ संतोष कुमार, हेमकांत ठाकुर, उपेंद्र प्रसाद, सुष्मिता कुमारी,अंकित कुमार राय, सुजीत, सुनील, उपेंद्र राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version