samastipur : समस्तीपुर, पटना, मोतिहारी व पूर्णियां की टीम अगले चक्र में

जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित 17 वीं उमेश वर्मा बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ गुरुवार को हुआ.

By RANJEET THAKUR | March 27, 2025 11:17 PM
an image

समस्तीपुर . जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित 17 वीं उमेश वर्मा बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. स्थानीय पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में चार दिनों तक चलने वाले चैंपियनशिप का उद्घाटन एडीएम आपदा राजेश कुमार एवं हसनपुर सुगर मिल्स के कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एडीएम श्री कुमार ने खिलाड़ियों से अनुशासन एवं खेल भावना के साथ खेलने की सलाह दी. श्री तिवारी ने अपने संबोधन में इस आयोजन के लिए समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ की प्रशंसा की. साथ ही भविष्य में भी ऐसे आयोजन में हर संभव सहायता देने की बात कही. समारोह में उपस्थित बिहार बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी जनरल केएन जायसवाल ने विस्तारपूर्वक चैंपियनशिप की जानकारी दी. उन्होंने समस्तीपुर में बैडमिंटन के ऐसे आयोजनों के लिए सात-आठ कोर्ट के इंडोर स्टेडियम बनाने की बात कही. समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार के संचालन में आयोजित समारोह में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष ललन यादव एवं संयुक्त सचिव नीलेश कुमार ने अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया. मौके पर डीएसओ आकाश कुमार, डीआईओ मनीष कुमार, समस्तीपुर उप प्रमुख राजेश कुमार, लोजपा नेता राजकिशोर हजारी, अमित गुंजन थे.

पुरुष टीम का शानदार प्रदर्शन

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version