Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के करियन स्थित महान दार्शनिक उदयनाचार्य स्थल का बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित लोगों से स्थल के इतिहास और महत्व के साथ आसपास के स्थलों के बारे में जानकारी दी. बीडीओ ने परिसर स्थित संस्कृत विद्यालय के बारे में भी पूछताछ की. मुखिया संजीव कुमार पासवान व ग्रामीण गंगेश पाठक ने बीडीओ को बताया कि विश्व प्रसिद्ध महान दार्शनिक उदयनाचार्य न्याय शास्त्र के विद्वान थे. उनके जन्म स्थल का विकास नहीं हो सका है. ग्रामीणों को केवल आश्वासन ही मिलता आ रहा है. इसके कारण अब तक यह डीह उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. इनके लिखे ग्रन्थ आज भी दूसरे देशों में शोध का विषय बना हुआ है. पूर्व में भी इनके स्थल के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर कई वरीय पदाधिकारी गांव पहुंच चुके हैं. उनके निरीक्षण के बाद भी अब तक इनके स्थल का विकास नहीं हो सका है. पूर्व में भी पुरातत्व विभाग के कई टीम गांव पहुंच इनके स्थल सहित गांव के कई स्थलों का निरीक्षण कर चुकी है. इधर, गांव पहुंचे बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा इनके स्थलों के बारे में जानकारी मांगा गयी थी. जानकारी विभाग को भेजी जायेगी. मौके पर लोहिया स्वच्छ प्रखंड समन्यवक हरिनाथ सिंह, रामाकांत राय, विपिन झा, पूर्व मुखिया बुधन पासवान, जयकांत राय, शंभू राय, माधव झा, शंभू झा, इस्सर देव पासवान, पवन झा, बबलू राम, बच्चा बाबू चौधरी थे.
संबंधित खबर
और खबरें