Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड में पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. क्षेत्र के 14 पंचायत में से मात्र 5 पंचायत का प्रखंड कार्यालय के द्वारा नल-जल योजना की जांच की गई. इसमें मोटर में खराबी बिजली बिल का भुगतान नहीं होना, पाइप लाइन में खराबी एवं अन्य से बंद है. सभी पंच पंचायत के कुल 57 वार्ड में नल-जल योजना वर्षो से बंद हैं. पांच पंचायत के कुल 57 वार्ड होते हैं. जिसमें फुलहरा एवं नीरपुर भररिया पंचायत के लगभग सभी वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. आमजनों को भारी परेशानी हो रही है. लोगों के बीच आक्रोश को पनपते देखकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने जिला पीएचइडी से जल संकट को दूर करने के लिए बंद पड़ी नल-जल योजना को चालू करने का अनुरोध पत्र के द्वारा किया है. ताकि क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की संकट से राहत मिल सके. पंचायत का नाम वार्डों की संख्या महरा 11 सालेपुर 9 माहे 12 फुलहारा 11 नीरपुर भररिया 14
संबंधित खबर
और खबरें