समस्तीपुर : ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ दक्षिण भारत यात्रा के लिए रेलवे देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. भारत गौरव ट्रेन 27 मार्च को बेतिया से खुलेगी. सुगौली, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को चढ़ने के लिए रुकेगी. यह बातें आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. कहा कि मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी पहली बार भारत गौरव ट्रेन चलायेगी. मौके पर वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार, एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें