घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप
इधर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों के बीच भय समाहित हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी से मामले को लेकर पूछताछ की. वहीं, जख्मी युवक द्वारा बयान सामने आने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल पर पहुंची.
‘शराब कारोबार से जुड़ा है आरोपी’
इधर, जख्मी की हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक ने रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव निवासी कामेश्वर राय के बेटे चंदन कुमार के रूप में की गई है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. वहीं, जख्मी के परिजनों ने बताया कि, जिस युवक ने गोली चलाई है, वह शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है.
समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट
Also Read: Bihar News: 6 लेन एक्सप्रेस-वे बिहार को यूपी, बंगाल और झारखंड से जोड़ेगा, काशी से कोलकाता की दूरी हुई आधी