Bihar News: समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में पूजा के दौरान महिला SDO के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में थानेश्वर मंदिर परिसर में शनिवार को महिला नेता ने जिले की एक वरीय महिला उपसमाहर्ता के साथ बदसलूकी की.
By Anshuman Parashar | October 26, 2024 10:49 PM
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में थानेश्वर मंदिर परिसर में शनिवार को महिला नेता ने जिले की एक वरीय महिला उपसमाहर्ता के साथ बदसलूकी की. नोकझोंक के बाद महिला अधिकारी के साथ मारपीट की. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है.
SDO मंदिर की पूजा-आरती में भाग लेने गयी थीं.
DM रोशन कुशवाहा ने बताया कि घटना संज्ञान में आयी है. सदर SDO को मामले की जांच कर थाने में आवेदन देने को कहा गया है. महिला वरीय उपसमाहर्ता ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. महिला नेता जिस पार्टी में है, उसके जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की महिला उनकी पार्टी में नहीं है.
बताया जाता है कि वरीय महिला SDO घटना के बाद सदर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंची थीं. इधर आरोपी महिला नेता को नगर थाने की पुलिस को हिरासत में ले लिया है. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .