Samastipur News:समस्तीपुर/पूसा: वैनी थाना क्षेत्र के पूसा रोड स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री के समीप बुधवार सुबह ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के वैनी गांव के वार्ड 04 निवासी स्व श्यामदेव राय के 25 वर्षीय पुत्र विनय कुमार उर्फ बाबा के रुप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने पूसा रोड तेल डिपो के समीप बांस बल्ला लगाकर पूसा ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया. वे सभी जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंची थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सड़क जाम कर रहे लोगों से वार्ता की. स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. इसके बाद पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार वैनी गांव के वार्ड 04 निवासी स्व श्यामदेव राय के 25 वर्षीय पुत्र विनय कुमार उर्फ बाबा ईंट भट्ठा में मजदूरी करते थे.-
संबंधित खबर
और खबरें