Samastipur News:डंपर की ठोकर से बाइक सवार ससुर की मौत, दामाद की घायल

थाना क्षेत्र के एनएच 28 के गाद्दो वाजिदपुर शिव मंदिर के पास डंपर की ठोकर से बाइक सवार ससुर की मौत हो गई.

By Ankur kumar | June 15, 2025 6:48 PM
feature

Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के एनएच 28 के गाद्दो वाजिदपुर शिव मंदिर के पास डंपर की ठोकर से बाइक सवार ससुर की मौत हो गई. वहीं बाइक के पीछे बैठे दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर रहीमाबाद वार्ड दो निवासी मो. रकीब (63) उर्फ सितारे के रूप में की गई है. जबकि घायल दामाद की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मरबन खोदी निवासी आस मोहम्मद के पुत्र मो. फमोद (32) के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 पर स्पीड ब्रेकर सहित अन्य मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाबुझा कर शांत कराकर सड़क जाम समाप्त कराया. घटना को लेकर बताया कि जाता है कि बाइक से दामाद के साथ लड़का के छेका को लेकर मंसूरचक जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया. जिससे घटना स्थल पर ही बाइक चला रहे ससुर की मौत हो गई. जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया. बताते चलें कि बसढ़िया एनएच 28 पर शनिवार को भी रफ्तार का कहर देखने को मिला था. जिसमें बाप-बेटे की मौत हो गई. आये दिन एनएच 28 पर हो रही सड़क दुर्घटना से लोग सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि गाड़ियों की रफ्तार की कोई सीमा नहीं रहती. जिस कारण सड़क दुर्घटना होती है. पुलिस यातायात नियम का पालन सख्ती से कराये तो काफी हद तक दुर्घटना रुक सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version